नई दिल्ली। भारत के अलावा दूसरे कई देशों में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। पड़ोसी देश बांग्लादेश भी इस वायरस से बेहाल हो गया है। जिसके बाद वहां की सरकार ने देश में 7 दिनों का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण बांग्लादेश ने सोमवार, 5 अप्रैल से 7 दिनों के लिए दूसरी बार पूर्ण लॉकडाउन लगाया है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए छूट दी गई है। बता दें कि बांग्लादेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
जानकार इसे कोरोना का पीक बता रहे हैं जिसकी वजह से देश में बड़ी संख्या में लोग इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,469 नए मामले सामने आए हैं।
यह पिछले साल मार्च में कोरोना शुरू होने के बाद से 2021 में एक दिन की सबसे ज्यादा संख्या है। देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,17,764 हो गई है।