लखनऊ। रामपुर से सांसद और सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद जेल में ही उनका इलाज शुरू कर दिया गया।
आजम खान के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक सीतापुर कारागार में सांसद समेत कुल 13 बंदियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
12 बंदियों को अलग अहाते में रखा गया है। जबकि सांसद आजम खां पहले से ही अलग अहाते में थे। बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन की तरफ से उनकी बेहतर चिकित्सा के लिए सारे इंतजाम कर दिए गए हैं।