अहमदाबाद। गुजरात के भरूच शहर के कोविड अस्पताल में आग लग गई। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते इसकी लपटें आईसीयू वार्ड तक पहुंच गई।
इस भीषण आग से बचने के लिए हॉस्पिटल में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। लेकिन इसकी चपेट में कई मरीज आ गए। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि आग शुक्रवार (30 अप्रैल) देर रात 12:30 से एक बजे के बीच लगी। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 14 मरीजों और दो नर्सों की जान चली गई है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है- ”भरूच अस्पताल में लगी आग से हुई मानवीय क्षति के कारण दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी सहानुभूति है।”