नई दिल्ली। तश्नुवा आनन शिशिर बांग्लादेश की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बन गई हैं। Boishkahi TV ने बांग्लादेश में पहली बार ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर नियुक्त किया है। तश्नुवा इससे पहले मॉडलिंग और एक्टिंग भी कर चुकी हैं। वह न्यूज प्रजेंटेटर के तौर पर अपनी नई इनिंग की शुरूआत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से करेंगी।
द डेली स्टार के मुताबिक, तश्नुवा आनन शिशिर ने 2007 में थिएटर मंडली नटुआ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। वह दो साल से अधिक समय तक थिएटर मंडली बोटटोला का हिस्सा रही हैं, इस दौरान कई प्रस्तुतियों में वह अहम भूमिका में दिखीं। वह इस साल दो फीचर फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं।
डेली बांग्लादेश के मुताबिक, Boishkahi TV चैनल के जनसंपर्क अधिकारी दुलाल खान ने मीडिया को बताया कि हमने स्वतंत्रता स्वर्ण जयंती की पूर्व संध्या और महिला दिवस के अवसर पर दो ट्रांसजेंडर महिलाओं को हमारे चैनल की न्यूज और नाटक टीम में नियुक्त किया है। यह पहली बार है जब देश के लोग एक ट्रांसजेंडर महिला को एक आधिकारिक समाचार बुलेटिन में समाचार प्रस्तुत करते हुए देखेंगे।