लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु गठित टीम 11 समिति के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना पर प्रभावी रोकथाम के लिए ‘टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट’ के मंत्र को आत्मसात कर कार्य किया जाए। प्रतिदिन न्यूनतम एक लाख RT-PCR टेस्ट किए जाएं। सभी सरकारी तथा निजी टेस्टिंग लैब पूरी क्षमता के साथ कार्य करें।
लखनऊ में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने तीन निजी अस्पतालों- एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज और इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सहित बलरामपुर हॉस्पिटल को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए समर्पित किए जाने के निर्देश दिए।