लखनऊ। कोरोना संक्रमण की तेज़ रफ़्तार को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से राज्य भर के कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षण संस्थानों को 30 अप्रैल तक बंद ही रखने का फैसला लिया है। कोरोना के तय प्रोटोकॉल का पालन कर आवश्यकता पड़ने पर ही स्टाफ को बुलाए जाने और पहले से तय परीक्षाओं को कराने की छूट सरकार की ओर से दी जा रही है। मगर छात्र-छात्राओं के आने पर पूरी रोक होगी।
इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पुलिस आयुक्त से कहा है कि धर्मस्थालों पर पांच से ज्यादा लोगों को एक साथ प्रवेश की अनुमति न दी जाए। बाजारों में व्यापारियों के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराया। मास्क लगाने को लेकर सख्ती की जाए।
बता दें कि टीम 11 समिति के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना पर प्रभावी रोकथाम के लिए ‘टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट’ के मंत्र को आत्मसात कर कार्य किया जाए। प्रतिदिन न्यूनतम एक लाख RT-PCR टेस्ट किए जाएं। सभी सरकारी तथा निजी टेस्टिंग लैब पूरी क्षमता के साथ कार्य करें।