मुंबई। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान जल्द ही अपने पिता की तरह ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह फिल्म काला से डेब्यू करेंगे।
इस फ़िल्म का निर्माण बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट ने किया है। बाबिल ने सोशल मीडिया पर काला का टीजर वीडियो शेयर किया है।
फिल्म में बाबिल के साथ तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगी। बाबिल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘तृप्ति फ्रीकिंग डिमरी फिर आ रही है!! इसके साथ ही मैं ‘गेटिंग लॉन्च’ के फ्रेज को लेकर थोड़ा आशंकित हूं क्योंकि ऑडियंस को फिल्म देखते वक्त अपनी सीट को लॉन्च ऑफ करना करना चाहिए और कोई खास एक्टर नहीं’#Qala, a Netflix Original फिल्म।’