नई दिल्ली। कोरोना वायरस को मात देने के लिए एक और वैक्सीन जल्द ही आ सकती है। दरअसल, जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की कोरोना वैक्सीन को अमेरिका में विशेषज्ञों के एक पैनल ने मंजूरी दे दी।
वैक्सीनों और संबंधित जैविक उत्पादों की सलाहकार समिति ने वैक्सीन की सिफारिश करने के लिए शुक्रवार को एक लाइव स्ट्रीम इवेंट के दौरान सर्वसम्मति से मतदान किया।
अब इसके बाद इस वैक्सीन को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) से अनुमोदन की जरुरत है जिसके बाद इसका वितरण हो सकेगा। एफडीए की मंजूरी के बाद जॉनसन एंड जॉनसन फाइजर और मॉडर्ना के बाद तीसरी दवा कंपनी बन जाएगी, जिसके टीके कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए अमेरिका में लगाए जाएंगे।
बता दें कि मौजूदा समय में अमेरिका सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित है यहां अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।