नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती चली जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 62 हजार 714 नए मामले सामने आए। आंकड़ों के अनुसार बीते दिन 312 लोगों ने इस वायरस के कारण जान गंवा दी।
तेजी से बढ़ते मामलों के बाद भारत में अब कुल कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1,19,71,624 हो गया है। वहीं इस खतरनाक वायरस मरने वालों की संख्या 1,61,552 हो गई है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 28,739 मरीज ही कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साठ हजार के भी पार है, यानी रोजाना संक्रमित मामलों की संख्या में आधे मरीज से ठीक हो रहे हैं।