नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर अब कम होता जा रहा है। ताजा आंकड़ो के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में 1.32 लाख नए मामले सामने आए। इस दौरान 3,207 लोगों की जान चली गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ो के मुताबिक बीते दिन 2 लाख 31 हजार 456 लोगों ने इस बीमारी को मात दी। बता दें कि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते 24 दिन से भारत में लगातार नए मरीजों से ज्यादा रिकवरी हुई है।
1 जून तक देशभर में 21 करोड़ 85 लाख 46 हजार 667 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 23 लाख 97 हजार टीके लगाए गए। वहीं अबतक कुल 35 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
बीते दिन 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है। देश में कोरोना संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट के मुताबले मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट अधिक होने की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में लगाताक कमी आ रही है। देश में फिलहाल कोरोना के 18 लाख से भी कम एक्टिव केस हैं।