नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कम होती नहीं दिख रही है। भारत में हर कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3.62 लाख नए मरीज आए हैं।
वहीं भारत में पहली बार मौत का आंकड़ा 3 हजार के पार चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3,285 लोगों की इस वायरस की वजह से जान चली गई। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,79,88,637 हो गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण से 3285 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 2,01,165 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है।
यह संख्या बढ़कर 29,72,106 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 16.34 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,48,07,704 हो गई है।