नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी लोगों को संक्रमित कर रही है। भारत के कई राज्य में कोरोना की सेकंड वेव से हालात काफी बिगड़ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 56 हजार 596 नए कोरोना केस सामने आए हैं।
यह आंकड़े बीते दिन की तुलना में थोड़े कम है लेकिन मौतों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन 1757 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा दी।
देश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 53 लाख तक पहुंच गई है। इतने अधिक कोरोना केसों के मामले में भारत अब अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। भारत में सोमवार को कोरोना के ऐक्टिव केस 20 लाख के पार हो गए।
यह अनचाहा रिकॉर्ड भारत ने सिर्फ 10 दिनों में बनाया है। 10 अप्रैल को ही भारत में कोरोना के 10 लाख मरीज थे। सोमवार रात तक भारत में कोरोना वायरस के कुल 20 लाख 30 हजार 725 ऐक्टिव केस थे।
महामारी की शुरुआत से अब तक यह सर्वाधिक संख्या है। ऐक्टिव केस यानी जिन मरीजों में अभी भी वायरस है और जिनका इलाज चल रहा है। बीते एक हफ्ते के अंदर देश में कोरोना के 7 लाख 70 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए हैं।।