लखनऊ। इलाहाबाद हाई कोर्ट के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने के आदेश के खिलाफ अब उत्तर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। योगी सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय पहुंचकर इस पर तुंरत सुनवाई की मांग की है।
दरअसल, कल ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने योगी सरकार को 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट ने वाराणसी, कानपुर नगर, गोरखपुर, लखनऊ और प्रयागराज में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया था।
जिसे यूपी सरकार ने मानने से इनकार कर दिया था। यूपी सरकार की दलील है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं और सख्ती कोरोना के नियंत्रण के लिए आवश्यक है, सरकार ने कई कदम उठाए हैं और आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है, ऐसे में शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा, लोग स्वतः स्फूर्ति भाव से कई जगह बंदी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से सामने आए हैं। इस खतनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित लखनऊ शहर है। यहां हर दिन 5500 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं।