नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी पर लगाम लगाने के लिए भारत ने कमर कस ली है। देश में इस समय कोरोना के 7 टीकों पर काम चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने यह जानकारी खुद दी है।
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, देश में टीकाकरण कार्यक्रम भी तेजी से चल रहा है। भारत सभी लोगों को टीका लगाने की दिशा में काम कर रहा है, जिसके लिए देश में कोरोना की सात और वैक्सीन तैयार की जा रही हैं, जिनका क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो चुका है और उनमें से कुछ का ट्रायल एडवांस स्टेज पर है।
लगभग दो दर्जन टीकों का प्री-ट्रायल किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “सात नई वैक्सीन परीक्षण के चरण में, दो वैक्सीन प्री-क्लीनिक ट्रायल के चरण में, एक फेज-1 और एक अन्य फेज-2 के परीक्षण के चरण में हैं।”
बता दें कि डॉ हर्षवर्धन ने आज यानी मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली। वैक्सीन की डोज ने लेने के बाद उन्होंने कहा कि भारत में लगाई जा रही दोनों वैक्सीन सेफ है। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी को टीके की वजह से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हुआ।