नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। बीते दिन उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया था जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोविड संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्होंने खुद को अपने दिल्ली आवास पर ही आइसोलेट कर लिया है। इस बात की जानाकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए दी है।
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारनटीन में हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।’
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। राजधानी में हर दिन रिकॉर्ड कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। इसके तहत शुक्रवार रात से सोमवार की सुबह तक लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी।