नई दिल्ली/लखनऊ। आयकर विभाग ने पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कर चोरी के मामले में आज उप्र सहित कई राज्यों में छापेमारी की है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार इन सभी राजनीतिक दलों पर संदिग्ध फंडिंग जुटाने के बाद कर चोरी करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इन राज्यों में हो रही छापेमारी
जानकारी के मुताबिक गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आयकर विभाग द्वारा गैर-मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) और उनसे जुड़ी संस्थाओं, ऑपरेटरों और अन्य के खिलाफ एक समन्वित कार्रवाई शुरू की गई है।
उप्र की बात करें तो आयकर विभाग की जांच इकाई ने आज बुधवार सुबह लखनऊ और कानपुर में चार ठिकानों पर छापेमारी करके जांच शुरू की है। इनमें लखनऊ के एक और कानपुर के तीन ठिकानें शामिल हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के कैसरबाग थाना क्षेत्र के लालकुआं स्थित आवास पर छापा मारा गया है। गोपाल राय लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से भी जुड़े रहे हैं। जबकि कानपुर में सपा नेता के तीन ठिकाने जांच के दायरे में हैं। यहां पर सुबह 8.00 बजे से तीन टीमें जांच कर रही हैं।
सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों आयकर विभाग के पड़े छापे के दौरान पार्टी फंड में करोड़ों रुपये के चंदे के लेन-देन के साक्ष्य मिलने पर यह कार्रवाई की जा रही है।