नई दिल्ली। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में आलोचकों को करारा जवाब दिया है। पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। शनिवार को चेन्नई टेस्ट के पहले दिन रोहित ने अपने करियर का 7वां और इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शतक जड़ा।
रोहित ने 130 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। अक्टूबर 2019 के बाद से रोहित का यह पहला शतक है, जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में डबल सेंचुरी (212 रन) लगाई थी। रोहित शर्मा ने मोईन अली की गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया। रोहित का बतौर ओपनर यह चौथा और भारतीय सरजमीं पर 7वां टेस्ट शतक है।