मुंबई। फिल्म कबीर सिंह में छोटी से भूमिका के बावजूद अपनी ओर सबका ध्यान खींचने वाली एक्ट्रेस निकिता दत्ता कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। जानकारी के मुताबिक वह फिल्म रॉकेट गैंग की शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान वह कोरोना की चपेट में आ गईं।
ईटाइम्स से बात करते हुए निकिता ने कहा कि ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करने वाला है लेकिन अभिनय हमें धैर्य रखना सीखाता है। हम 2019 से इस फिल्म की शूटिंग करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पैनडेमिक की वजह से इसे टालना पड़ा।
फिर हमने पिछले साल दिसंबर में शूटिंग के बार में सोचा तो बॉस्को कोरोना संक्रमित हो गए। बाद में आदित्य का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया और अब मैं। मुझे घर पर 10 दिन के लिए क्वारंटीन में रहना है फिर उसके बाद एक और टेस्ट होगा।’
बता दें कि मौजूदा समय में मुंबई में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता चला जा रहा है। ये वायरस अब तक कई फिल्मी हस्तियों को अपना शिकार बना चुका है। आमिर खान, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, गोविंदा और अक्षय कुमार हाल ही में इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।