कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपनी पार्टी का ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है। इसकी वजह हाल ही में काली मूवी पोस्टर के विवाद में उनकी टिप्पणी है जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे लिए देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है। देवी काली के कई रूप हैं।
उनके इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ, इस बीच टीएमसी ने बयान जारी कहा कि पार्टी उनके इस बयान का समर्थन नहीं करती। इससे नाराज होकर उन्होंने टीएमसी के ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है।
डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर देशभर में विवाद छिड़ा है। पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है। इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की है।
इसी बीच एक कार्यक्रम में बोलते हुए महुआ मोइत्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं। अगर आप भूटान और सिक्किम जाएं तो वहां पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है।
वहीं, आप उप्र में किसी को प्रसाद में व्हिस्की दे दो तो उसकी भावना आहत हो सकती है। मेरे लिए देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है। देवी काली के कई रूप हैं।
पार्टी ने कहा- निजी विचार
मोइत्रा के बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि ये उनके निजी विचार हैं। पार्टी इनका समर्थन नहीं करती और वह इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है। हालांकि टीएमसी द्वारा नाराजगी जताने के बाद महुआ मोइत्रा ने भी ट्वीट कर सफाई दी थी।
मंगलवार को इस विवाद के बाद महुआ ने कहा कि आप सभी संघियों का झूठ आपको बेहतर हिंदू साबित नहीं कर सकता। मैंने कभी किसी फिल्म या पोस्टर का समर्थन नहीं किया या कहीं भी धूम्रपान शब्द का उल्लेख नहीं किया। मेरा सुझाव है कि आप तारापीठ में मेरी मां काली के पास जाएं, यह देखने के लिए कि भोग के रूप में उन्हें क्या खाना-पीना दिया जाता है। जय मां तारा।