नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने रविवार को महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुत्ववादियों” को लगता है कि राष्ट्रपिता अब जिंदा नहीं हैं, लेकिन जहां भी सच्चाई है वे वहां जीवित हैं।
बता दें कि आज ही के दिन 1948 में नाथूराम गोडसे ने गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। राहुल गांधी ने ‘फॉरएवर गांधी’ हैशटैग का इस्तेमाल करते ट्वीट किया, “एक ‘हिंदुत्ववादी’ ने गांधी जी को गोली मार दी थी।
सभी ‘हिंदुत्ववादियों’ को लगता है कि गांधीजी नहीं रहे। जहां सच्चाई है, वहां बापू अभी भी जीवित हैं। “अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने महात्मा गांधी का एक उद्धरण शेयर करते हुए लिखा, “जब मैं निराश होता हूं, तो मुझे याद आता है कि पूरे इतिहास में सत्य और प्रेम की हमेशा जीत हुई है। अत्याचारी और हत्यारे कुछ समय के लिए अजेय लग सकते हैं लेकिन अंत में वे हमेशा हारते हैं। हमें यह बात हमेशा सोचना चाहिए।”
कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा, हम महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हैं। आज का दिन शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। हम सभी उन बहादुर महिलाओं और पुरुषों को सलाम करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
दूसरे ट्वीट में कांग्रेस पार्टी ने लिखा, “आज इस कठिन समय में भले ही हमारे प्यारे बापू हमारा नेतृत्व करने के लिए हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अत्याचार, उदासीनता, अन्याय और झूठ के खिलाफ निडर और अथक रूप से लड़ने के उनके तरीके हमें एक समृद्ध और प्रगतिशील भारत की हमारी खोज में हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।”