अहमदाबाद। पीएम मोदी विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह जूनागढ़ जिले के गिर नेशनल पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने जंगल सफारी का आनंद लिया। पीएम मोदी इस तीन दिवसीय दौरे के लिए शनिवार की शाम जामनगर पहुंचे थे। उन्होंने यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। रविवार को उन्होंने सोमनाथ मंदिर में पूजा की थीं। इसके बाद आज वो जंगल सफारी का आनंद उठाते नजर आए।
सोमनाथ मंदिर में पूजा के बाद पीएम मोदी रविवार रात को ही गिर नेशनल पार्क में स्थित राज्य वन विभाग के गेस्ट हाउस सिंह सदन पहुंच गए थे। उन्होंने यहां रात्रि विश्राम किया। इसके बाद आज (2 मार्च) सुबह जंगल सफारी पर निकल गए। पीएम मोदी के जंगल सफारी की कुछ तस्वीरों सामने आई हैं, जिसमें उनका खास अंदाज देखने को मिल रहा है।
सफारी के लिए पीएम मोदी खुली जीप में सवार हुए। वो दौरान पीएम मोदी हाथ में कैमरा थामे नजर आए। उन्हें शेरों की फोटो क्लिक करते भी देखा गया। बता दें कि गिर राष्ट्रीय उद्यान दुनिया का एकमात्र ऐसा पार्क है जहां एशियाई शेर खुले जंगल में भ्रमण करते हैं। यहां करीब 600 से ज्यादा शेर रहते हैं। इनके अलावा तेंदुआ, चीतल, सांभर, लोमड़ी, लकड़बग्घा, मगरमच्छ समेत कई अन्य जीव भी इस नेशनल पार्क में पाए जाते हैं। यही नहीं पक्षी प्रेमियों के लिए भी यह जगह बेहद खास है।