लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर के पद से हटा दिया है। मायावती ने आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है। वह भी अब नेशनल कोऑर्डिनेटर होंगे। उन्होंने आकाश के उत्तराधिकारी होने की बात को भी खारिज कर दिया और कहा कि मेरे जीते जी मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। बता दें कि आकाश आनंद, मायावती के उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर थे लेकिन अब आकाश के पास कोई जिम्मेदारी नहीं है।
मायावती ने यह भी कहा है कि अब उनके भाई आनंद के बच्चों की शादी राजनीति से जुड़े परिवार में नहीं होगी। इसके पीछे वजह बताते हुए मायावती ने कहा आनन्द कुमार के बारे में यहां मैं यह भी अवगत कराना चाहती हूं कि वर्तमान में बदले हुये हालात में, पार्टी व मूवमेन्ट के हित में अब इन्होंने अपने बच्चो का रिश्ता भी गैर-राजनैतिक परिवार के साथ ही जोड़ने का फैसला लिया है ताकि अशोक सिद्धार्थ की तरह अब आगे कभी भी अपनी पार्टी की किसी भी प्रकार से कोई नुकसान आदि ना हो सके।
मायावती ने कहा कि आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए उन्हें पार्टी से निकाला। आकाश उनके दामाद हैं। आकाश की पत्नी यानी अशोक सिद्धार्थ की बेटी पर पिता का कितना असर है और आकाश पर अपनी पत्नी का कितना असर है, इसे करीब से देखना होगा। आकाश आनंद अभी पॉजिटिव नहीं लग रहे हैं, इसलिए सभी ज़िम्मेदारियां छीनी गई हैं। मायावती ने कहा कि अब उनके भाई अपने बच्चों का रिश्ता गैर राजनैतिक परिवार में करेंगे, जिससे पार्टी को नुकसान ना हो।