नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के शुरू होने से पहले पंजाब की टीम ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। मयंक अग्रवाल अब पंजाब किंग्स के नए कप्तान हैं। मयंक एक सलामी बल्लेबाज़ हैं। इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू सत्र में (2017-18 ) में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं।
बता दें कि इससे पहले केएल राहुल का हाथ में पंजाब टीम की कमान थी, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले ही वह टीम से अलग हो गए। केएल राहुल अब आईपीएल की नई टीम ‘लखनऊ सुपर जायंट्स’ का हिस्सा बन चुके हैं। उन्हें 17 करोड़ रुपयों में साइन किया गया है। मयंक अग्रवाल 2018 से पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। वह पहले टीम के उप कप्तान रह चुके हैं।
इन खिलाड़ियों को पंजाब ने किया था रिटेन
पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह को पहले ही रिटेन कर लिया था। कप्तान बनने के बाद मयंक अग्रवाल ने यह बयान दिया कि वह लम्बे समय से इस फ्रैंचाइज़ी से जुड़े हुए हैं और यह मौका मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। पंजाब किंग्स ने इस बार शिखर धवन को भी खरीदा है। ऐसे में यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि शिखर धवन और मयंक अग्रवाल में से कोई एक पंजाब टीम का कप्तान बनेगा।
इस बार ये दो नई टीमें खेलेंगी आईपीएल
आईपीएल के नए सीजन में इस बार दो नई टीमों को शामिल किया गया है। पहली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है। वहीं दूसरी टीम गुजरात टाइटंस है। पहली बार आईपीएल खेलने जा रही लखनऊ की टीम ने केएल राहुल पर भरोसा जताते हुए उन्हें कप्तान बनाया है। वहीं लंबे समय से मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले हार्दिक पांड्या इस बार गुजरात की टीम को लीड करते नजर आएंगे।
Written by: Saniya Parveen