लखनऊ। प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
संक्रमण का पता लगते ही उन्होंने खुद को बेती महल में आइसोलेट कर लिया है। डॉक्टरों की सलाह पर वो दवाईयां ले रहे हैं। राजा भैया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके समर्थक जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। हर दिन इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। फिलहाल उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और वर्चुअली पूरा कामकाज संभाल रहे हैं।