लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। हर दिन इस वायरस से प्रदेश में रिकॉर्ड संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 30 हजार 596 नए केस सामने आए हैं।
वहीं इससे मरने वालों की संख्या 129 रही। बता दें कि इससे पहले सूबे में 27,426 मामले सामने आए थे और 120 लोगों की मौत हो गई थी।केवल लखनऊ की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 5,551 मामले सामने आए हैं।
जबकि 22 लोगों की जान गई हैं। पूरे प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 191457 है। बकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9830 पर पहुंच गई है। लखनऊ के अलावा प्रयागराज में 15, वाराणसी में 10 लोगों की जानें गई हैं।