नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए सिलसिलेवार धमाके में 70 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। स्टार क्रिकेटर राशिद खान का इस घटना पर रिएक्शन आया है। उन्होंने एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
राशिद खान ने लिखा एक बार फिर काबुल का खून बहा है, अफगान को मारना बंद करें प्लीज। अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है और इसके बाद से ही इस देश में उथल-पुथल मची हुई है और अफगानिस्तान के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है।
राशिद हाल में इंग्लैंड में हुए द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलते नजर आए थे, जिसमें एक मैच के दौरान उन्होंने अपने चेहरे के दोनों तरफ अफगानिस्तान का झंडा बनाया था।