आदिवासी सेंगेल अभियान पाकुड़ के जिला अध्यक्ष सोनातन हेमरोम के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ पाकुड़ रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रक पर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने हमारी मांगें पूरी करो, झारखंड के पारसनाथ पहाड़ को जैन समाज से मुक्त करो, सरना धर्मकोड लागू करो आदि नारा लगा रहे थे।
प्रदर्शनकारियों ने मालगाड़ी को कुछ समय के लिए रोक दिया तथा प्रदर्शन करने लगा। रेलवे पुलिस प्रशासन तथा पाकुड़ स्थानीय पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से आदिवासी सेंगेल अभियान के प्रतिनिधि मंडल से वार्तालाप कर धरना प्रदर्शन को रेलवे ट्रैक से हटाया गया।
आदिवासी सेंगेल अभियान के जिला अध्यक्ष सनातन मुर्मू ने बताया कि झारखंड,पश्चिम बंगाल, बिहार,उड़ीसा एवं आसाम पांच राज्यों में आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलखान मुरमू के निर्देशानुसार तथा पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार आज पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर रेल रोको धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।हम सरकार से मांग करते हैं कि- आदिवासियों का मरांग बुरु पारसनाथ पहाड़ को जैन समाज से हम लोगों को सौंपा जाए।सरना धर्म कोड को लागू किया जाए।आदिवासी समाज में माझी परगना परंपरा व्यवस्था को संवैधानिक रूप से लागू किया जाए।आदिवासी संताल भाषा को राजभाषा के प्रथम सूची में रखा जाए आदि मांग कर रहे थे।