मुंबई। छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बिग बॉस सीजन 14 का खिताब जीत लिया है। 140 दिनों तक चले इस सीजन में उन्होंने राहुल वैद्य अली गोनी और निकी तंबोली को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इससे पहले फाइनल में पहुंची राखी सावंत ने 14 लाख रूपए लेकर बिग बॉस का घर छोड़ दिया था।
वहीं अली गोनी को सबसे कम वोट मिले, इसलिए वे शो से बाहर हो गए। आखिरी एलीमिनेशन में निक्की तंबोली बाहर हुईं। जीत के बाद सोशल मीडिया पर रुबीना को बधाइयां मिलना शुरू हो गई हैं। लोग अपनी चहेती स्टार को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि रुबीना ही एकमात्र कंटेस्टेंट रही हैं जो लगातार शो में सबसे मजबूत बनकर लड़ीं।
शो जीतने के बाद रुबिना ने कहा कि वो यहां तक पहुंचना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं यहां तक पहुंचना चाहती थी। ये मेरा सपना था और अब भी मुझे यकीन नहीं हो रहा। लेकिन कहते हैं ना कि सब किस्मत का खेल है। हो सकता है कि मेरी किस्मत में ये लिखा हो। मेरा ये सफर बहुत शानदार रहा है। मैं खुद को यहां खोज पाई।”