नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। नशे में धुत एक शख्स ने महिला यात्री पर ही पेशाब कर दी। महिला एयर इंडिया की बिजनेस क्लास से सफर कर रही थी। तभी पीड़ित महिला के साथ बैठे एक शख्स ने उस पर पेशाब कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स नशे में धुत था।
न्यूयॉर्क से दिल्ली की यात्रा कर रही थी महिला
एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में महिला पर पेशाब करने की घटना 26 नवंबर की है। पीड़ित महिला न्यूयॉर्क से दिल्ली की यात्रा कर रही थी। आरोप है कि आरोपी शख्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
एयर इंडिया की सफाई
वहीं, मामला सामने आने के बाद एयर इंडिया की तरफ से सफाई दी गई है। एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। एयर इंडिया आगे बताया कि इस घटना के बाद एक आंतरिक समिति का गठन किया गया है। आरोपी पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की गई। अधिकारियों ने बताया कि मामला अभी सरकारी समिति के अधीन है और फैसले का इंतजार है।
DGCA का आया बयान
इस पूरे मामले में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) का बयान सामने आया है। डीजीसीए ने कहा कि इस घटना पर हमने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
Drunk man pees on woman in Air India flight, pees on woman,