अहमदाबाद। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
टीम के बॉलरों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को मात्र 112 रनों पर ही समेट दिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा अक्षर पटेल ने 6 विकेट लिए। वहीं अश्विन ने 3 विकेट झटके।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन यह फैसला उनके लिए सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गई।
बता दें कि आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बार क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। आज यानी बुधवार को ही इस स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरण रिजिजू मौजूद रहे।