देहरादून। उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने की खबर सामने आई है। चमोली जिले में ग्लेशियर के टूटने से भारी तबाही की आशंका है। जानकारी के मुताबिक ग्लेशियर रेणी गांव के पास टूटा है। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। इससे चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है।
वहीं, चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है। इस प्राकृतिक आपदा की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। इसमें कई ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्लेशियर टूटने की वजह से यहां पावर प्रोजेक्ट ऋषि गंगा को भारी नुकसान हो गया है।
साथ ही धौलीगंगा ग्लेशियर की तबाही के साथ तपोवन में बैराज को भी भारी नुकसान की सूचना मिल रही हैय़ प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। अभी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है कि इस तबाही में कितना नुकसान हो पाया है। प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।
उत्तरखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना के बाद किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। सीएम त्रिवेंद्र ने ट्वीट कर कहा, ‘चमोली ज़िले से एक आपदा का समाचार मिला है। ज़िला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिए हैं। किसी भी प्रकार की अफ़वाहों पर ध्यान ना दें। सरकार सभी ज़रूरी कदम उठा रही है।’
रिपोर्ट- दीपक बिष्ट