न्यूयार्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में गुरुवार को एक हेलिकॉप्टर दो टुकड़ों में बंटकर हडसन नदी में क्रैश हो गया। हादसे में हेलिकॉप्टर में बैठे सभी 6 लोगों की मौत हो गई।इनमें इंजीनियरिंग कंपनी सीमेंस के CEO ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्स कैंपरुबी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। बच्चों की उम्र 4, 5 और 11 साल थी। बता दें कि इस हादसे से ठीक एक महीने पहले मार्च 2025 में अगस्टिन एस्कोबार भारत आए थे। उन्होंने अपने दौरे को यादगार बताया था और अब वो दुनिया को अलविदा कह गए।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो में हेलीकॉप्टर हवा में पहले टूटते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद पायलट ने नियंत्रण खो दिया। हेलीकॉप्टर को आसमान से हडसन नदी में गिरते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में हेलीकॉप्टर पानी में पूरी तरह से समाता हुआ नजर आ रहा है। घटना के तुरंत बाद अगस्टिन एस्कोबार, उनके तीन बच्चों और पत्नी को हेलीकॉप्टर और नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन कोई भी जीवित नहीं बचा।
न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि दोपहर 3:17 बजे पियर ए पार्क में न्यू जर्सी तट के पास हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सूचना मिला। रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले पुलिस ने चार लोगों को पानी से बाहर निकाला और FDNY ने दो लोगों को बाहर निकाला। हेलीकॉप्टर में सवार चार लोगों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो अन्य को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मरने वाले सभी एक परिवार थे और स्पेन से न्यूयॉर्क घुमने आए थे।