रोहतक। रोहतक में कांग्रेस की युवा महिला नेता हिमानी नरवाल की हत्या की गई है। हिमानी की लाश एक सूटकेस में सांपला बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के बगल में मिली। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें एक युवती की लाश थी।
राज्य फोरेंसिक प्रयोगशाला (SFL) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और पाया कि मृतका की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी। उसके गले में एक स्कार्फ लिपटा हुआ था और हाथों पर मेहंदी लगी थी। सम्पला थाने के SHO बिजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि लड़की की हत्या की गई और उसका शव सड़क पर फेंक दिया गया। आगे की जांच जारी है।
उन्होंने कहा, “हमें सूचना मिली कि हाईवे के किनारे एक सूटकेस में शव मिला है और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि इस लड़की की हत्या की गई और उसका शव यहां फेंका गया। हम बाकी जांच कर रहे हैं और मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसकी उम्र 20 से 22 साल के बीच है और शव अभी-अभी मिला है। हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।”