भारत में कोरोना वायरस की रफ़्तार में लगातार रुकावट दर्ज की जा रही है। लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट हो रही है। बीते 24 घंटे में कुल 2,34,281 केस मिले हैं। मौत के आकड़े कुछ डराने वाले हैं। इस वायरस से बीते दिन कुल 893 लोगों की मौत हुई।
कुछ राहत की बात ये रही कि कोरोना से 3,52,784 लोग स्वस्थ भी हुए। जिससे अब तक रिकवर हुए लोगों की संख्या 3.87 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इस समय एक्टिव केस 18,84,937 हैं। सक्रिय मामलों की दर 4.59% है और रिकवरी रेट 94.21% है।
उत्तर प्रदेश में एक दिन में मिले 8,338 केस
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,338 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 20,25,245 हो गए। वहीं 25 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 23,164 हो गई है। उप्र सरकार की ओर से शनिवार को जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, लखनऊ में सबसे अधिक 1,705 नए मामले मिले हैं। इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में 620, गाजियाबाद में 388, झांसी में 330, कानपुर नगर में 189, मेरठ में 321 और वाराणसी में 316 मामले मिले हैं। बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में 59,601 मरीज़ संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 19,22,480 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।