अगर आपसे कोई कहे कि किसी सामान की डिलीवरी उसके घर पर इंसान के बजाय चिम्पैंजी ने ली है तो आप इसे मजाक या झूठ मानेंगे लेकिन न तो यह मजाक है और न ही झूठ।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर इंटरनेट यूजर्स शॉक्ड है। इस क्लिप को अब तक 17 मिलियन से अधिक व्यूज और 2 लाख 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। दरअसल, इस क्लिप में एक चिम्पैंजी, डिलीवरी बॉय से पिज्जा लेने के साथ-साथ उसे भुगतान भी करता नजर आ रहा है। यही वजह है कि इस दुलर्भ दृश्य को देखकर लोग हैरान हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
https://twitter.com/closecalls7/status/1576922005865054209
जब चिम्पैंजी ने खोला दरवाजा
यह वीडियो सिर्फ 23 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि एक डिलीवरी बॉय अपने बैग से पिज्जा का बॉक्स निकालकर दरवाजा खटखटाता है। जैसे ही दरवाजा खुलता है तो उसके सामने इंसानों के कपड़ों में एक चिम्पैंजी आता है, जिसे देखकर डिलीवरी बॉय एक पल को पीछे हो जाता है।
हालांकि, जब वह शख्स को पैसे देता है तो वह चिम्पैंजी से पैसे लेकर उसे पिज्जा का बॉक्स दे देता है। पिज्जा लेकर चिम्पैजी दरवाजा बंद कर देता है, और डिलीवरी बॉय वहां से चला जाता है।
वीडियो देखकर लोग शॉक्ड
यह वीडियो ट्विटर हैंडल @closecalls7 से साझा किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- रूस में चिम्पैंजी ने पिज्जा डिलीवरी का भुगतान किया। इस क्लिप को देखकर तमाम यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कुछ ने लिखा कि सही में यह हमारे पूर्वज हैं। कुछ ने कहा कि चिम्पैंजी ऐसे ही सबसे समझदार नहीं होते। वैसे यह पहली बार नहीं है जब किसी चिम्पैंजी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ हो। इससे पहले भी जानवरों की समझदारी भरे कारनामे सोशल मीडिया पर छाए हैं।