नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के बीच समाजसेवी महावीर बसोया मंगलवार को अपने 12 से ज्यादा साथियों के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सभी नए सदस्य को पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी का मिशन सिर्फ और सिर्फ जनकल्याण है और महावीर का अनुभव और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में योगदान पार्टी को मजबूती देगा.
उन्होंने कहा कि महावीर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं और पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भी क्षेत्रवासियों की मदद की थी और उनकी भलाई के लिए कई कार्य किए थे. महावीर और उनके साथियों का आम आदमी पार्टी में शामिल होना पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
संजय सिंह ने बीजेपी पर किया तीखा हमला
इस अवसर पर संजय सिंह ने बीजेपी पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, “बीजेपी का एक ही नारा है, रावण ही आदर्श हमारा. बीजेपी इस पर उपवास कर रही है कि रावण का अपमान कर दिया. यह साबित हो गया है कि बीजेपी रावण को अपना वंशज मानती है. हम सभी को इससे सावधान रहना चाहिए.” संजय सिंह ने यह भी कहा कि बीजेपी को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और समाज के हित में काम करना चाहिए.