करनाल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार निकाय एवं निगम चुनाव के लिए तैयार है। जल्द चुनाव कराए जाएंगे। वे शनिवार को करनाल प्रवास पर थे। कर्ण कमल में पकार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा।
सीएम ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो जनता से वादे किए थे उन्हें पूरा भी करना चाहिए। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कोठी न अलॉट होने के सवाल पर कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा को अभी कांग्रेस विधायक दल का नेता नहीं चुना गया है। कांग्रेस उन्हें विधायक दल का नेता चुन लेगी तो कोठी भी अलॉट कर दी जाएगी।
इससे पहले कर्ण कमल में हुई बैठक में नौ दिसंबर को पानीपत में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ड्यूटियां सौंपी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता, पूर्व सांसद संजय भाटिया, विधायक योगेन्द्र राणा, विधायक राम कुमार कश्यप, विधायक भगवान दास कबीर पंथी, बृज गुप्ता शामिल हुए।