भोपाल। मप्र कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री राजा पटैरिया ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। एक सभा को संबोधित करते हुए राजा पटैरिया ने कहा- पीएम मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो। उनका ये वीडियो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें
इंदौर: विवादित लेखिका डॉ. फरहत खान फरार, गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी
जीवन में सफल होना है तो आज ही बदलें सोने का तरीका, वर्ना हो जाएंगे कंगाल
राजा पटैरिया ने कहा कि कि मोदी जाति, धर्म और भाषा के आधार लोगों को बांट देगा। दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहेगा। मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजा पटैरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
देखें वीडियो
राजा पटैरिया पन्ना जिले के पवई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। अपने बयान पर सफाई देते हुए राजा पटैरिया ने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। हत्या का मतलब चुनाव हराने से था।
ये इटली की कांग्रेस है
मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- पटैरिया जी के बयान को मैंने सुना है। इससे साफ होता है कि ये गांधी जी की कांग्रेस नहीं है। ये इटली की कांग्रेस है, जिसकी मानसिकता मुसोलिनी वाली रहती है। पटैरिया जी का बयान सुनने के बाद मैंने एसपी को तत्काल केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
Congress leader Raja Patria, Raja Patria said Be ready to kill PM Modi, Raja Patria,