कोटा। कोटा के जवाहर नगर इलाके में मंगलवार को 17 वर्षीय मेडिकल छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में लोहे की छड़ से लटक कर फांसी लगा ली। मृतक की पहचान बिहार निवासी हर्षराज शंकर के रूप में हुई है। वह अप्रेल 2024 से कोटा में रहकर कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रहा था।
जिस हॉस्टल में छात्र ठहरा हुआ था, वहां एंटी-हेगिंग डिवाइस लगी होने के बावजूद छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। जवाहर नगर के थाना प्रभारी रामलक्ष्मण ने बताया कि छात्रावास के ‘केयरटेकर’ ने दोपहर को सूचित किया कि लड़के ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया है और कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और लड़के को लोहे की छड़ से लटका हुआ पाया। पुलिस ने बताया कि हॉस्टल के कमरे में लगे पंखों में आत्महत्या निरोधक उपकरण लगे हुए थे, इसलिए छात्र ने खुद को फांसी लगाने के लिए लोहे की छड़ का इंतजाम किया।
पुलिस ने छात्र के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस को कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पिछले साल 19 छात्रों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया।