पटना। केन्द्र सरकार संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश करने की तैयारी लगभग पूरी कर चुकी है। इसे सदन के पटल पर रखने से पहले आज सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई थी जो संसद भवन के समन्वय कक्ष में सुबह 09:30 बजे से 10:30 बजे तक चलनी थी, लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया। इस बैठक में वक्फ संशोधन के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जानी थी।
इससे पहले राजधानी पटना के गर्दनीबाग में ऑल इंडिया पर्सनल मुस्लिम लॉ बोर्ड समेत कई मुस्लिम संगठनों ने बुधवार को धरना दिया। वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जारी इस धरना-प्रदर्शन के बीच सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। खालिद अनवर ने कहा कि मुसलमानों में विधेयक को लेकर डर है। जब तक शंकाएं मुसलमानों की दूर नहीं होंगी तब तक संसद में पास नहीं होगा। नीतीश चाहते हैं कि स्टेक होल्डर्स की शंकाओं को दूर किया जाए।
खालिद अनवर ने कहा कि सीएम नीतीश ने पहले ही कहा था कि इस विधेयक पर स्टेकहोल्डर्स से बातचीत करनी चाहिए और उनकी राय को शामिल करना चाहिए। देश के सभी मुसलमान जो इस विधेयक को लेकर तरह-तरह के संकाय रखते हैं उनको आश्वस्त करता हूं कि उनकी शंकाओं को दूर किए बगैर यह बिल कानून का रूप नहीं लेगा। तब तक संसद में पारित नहीं होगा. वक्फ की संपत्तियों को लेकर मुसलमानों में डर पैदा किया गया है।