पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा क तहत कैमूर को करोड़ों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री आज यहां 345 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मोहनिया प्रखंड के भरखर पंचायत में सीएम नीतीश कुमार की सैंड आर्ट से आकृति बनाई गई है, जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भी दिखाया जाएगा।
इससे पहले सीएम नीतीश ने बीते रविवार को प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर में 406 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 307 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। भ्रमण के दौरान भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोकिला के कैम्पस डेवलपमेंट कार्य का उद्घाटन किया।
साथ ही स्वास्थ्य उपकेंद्र, 11 के०वी० डेडीकेटेड फीडर एवं ‘जीविका दीदी रसोई’ का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन एवं खेल मैदान का भी उद्घाटन किया। हरिगांव के शिवसागर रामगुलाम उच्च विद्यालय में ओपेन जिम एवं खेल मैदान का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त आरा रिंग रोड का जीरोमाईल पर स्थल निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।