पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। इसके तहत वो प्रदेश के सभी जिलों में दौरे कर रहे हैं। सीएम नीतीश आज यानी 14 फरवरी को प्रगति यात्रा के तहत जहानाबाद और अरवल जाएंगे। सीएम नीतीश के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले काको प्रखंड की अमथुआ पंचायत के धरहरा पहुंचेंगे। यहां 200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
सीएम की यात्रा में कोई कमी नहीं रह जाए इसको लेकर जहानाबाद और अरवल का जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय और अरवल के डीएम कुमार गौरव ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अरवल में बेलखरा बाजार को रंग-रोगन कर चमका दिया गया है। महावीर गंज में हेलीपैड का निर्माण किया गया है। सीएम चेक डैम, डिग्री कॉलेज, स्वास्थ्य उपकेंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के साथ-साथ खेल मैदान सहित कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
सीएम नीतीश कुमार जहानाबाद के काको प्रखंड के धरहरा में बने पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग बालिका आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा काजीसराय में बने नए विद्यालय भवन, खेल मैदान सहित कई पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे. बालिका आवासीय विद्यालय में सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है।