उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 487 नए मामले सामने आए हैं। अबतक कुल 5,75,980 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी रेट 96.86 प्रतिशत है।
https://aajkikhabar.com/up-yogi-news-soochna-diary-11/
ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,82,500 क्षेत्रों में 5,05,942 टीम दिवस के माध्यम से 3,12,35,024 घरों की 15,18,25,459 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,38,009 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 2,57,07,811 सैम्पल की जांच की गई है। ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से पिछले 24 घंटे में 5,002 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से अबतक 3,85,641 लोग चिकित्सीय परामर्श ले चुके हैं।