उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सूटकेस में युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सिकंदराबाद कोतवाली के गांव भौंखेड़ा के जंगल में गेहूं के खेत में युवती का शव सूटकेस के अंदर मिला है। युवती का शव सूटकेस के अंदर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया है। विसरा को आगे की जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस युवती की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। पुलिस को आशंका है की युवती की हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है। जिस खेत में युवती का शव मिला है, उसके मालिक का कहना है पुलिस युवती के शव को साथ ले गई है। इस मामले पर सिकंदराबाद के सीओ पूर्णिमा सिंह ने कहा कि युवती की उम्र लगभग 25 साल है। महिला के शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा। पुलिस आसपास के क्षेत्र में मृतक युवती की पहचान कर रही है। देर रात तक मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाई है।