नई दिल्ली। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन 27 मई 2025 को जारी कर दिया है. हरियाणा सीईटी 2025 परीक्षा ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. HSSC ने ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर CET 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 28 मई 2025 से शुरू होगी और 12 जून 2025 तक चलेगी.
हरियाणा सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन फॉर्म भरते समय परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा (CET Haryana). इसके लिए अंतिम तिथि 14 जून 2025 तय की गई है. उम्मीदवार 14 जून 2025 को शाम 6 बजे तक हरियाणा सीईटी परीक्षा की फीस जमा कर सकते हैं. हरियाणा सीईटी 2025 परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी. संभावना है कि यह जून या जुलाई 2025 में आयोजित होगी. यह परीक्षा ऑफलाइन (OMR आधारित) होगी और प्रश्नपत्र द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होंगे.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता और ग्रुप डी के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष तय की गई है. SC/ST/OBC, अविवाहित महिलाओं, विधवाओं और भूतपूर्व सैनिकों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में पात्रता की पूरी जानकारी जांच लेनी चाहिए.