मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं निवेश के लिए बड़ी तैयारियां कर रही है. इसके लिए सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को प्रदेश में उद्योग और निवेश में बढ़ावा देने के लिए कई अहम निर्देश दिए हैं. इस वर्ष प्रदेश में हो रही औद्योगिक विकास गतिविधियों से इसके नतीजे मिलने लगेंगे और अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेंगे. इसके लिए मोहन यादव सरकार साल साल 2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाएगी.
प्रदेश में विदेशी निवेश को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव 24 से 29 नवंबर तक जर्मनी और यूके के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे यूके के लंदन, बर्मिंघम और जर्मनी के म्यूनिख और स्टटगार्ट का दौरा करेंगे. जर्मनी और यूके में इन्वेस्ट एमपी इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया जाएगा. सीएम मोहन यादव दोनों देशों की यात्रा के दौरान यूके में उद्योग जगत के 120 और जर्मनी में 80 दिग्गजों से मध्य प्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा करेंगे.
ये भी जानिए
25 नवंबर: लंदन में फ्रेंड्स ऑफ मप्र प्रवासी भारतीयों के रात्रि-भोज में शामिल होंगे।
26 नवंबर: इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मप्र, इंटरैक्टिव सेशन में लगभग 120 प्रतिभागियों से चर्चा।
27 नवंबर: वारविक विवि का भ्रमण। जर्मनी के लिए प्रस्थान कर रात 8.20 बजे म्यूनिख पहुंचेंगे।
28 नवंबर: सुबह बवेरिया राज्य के नेताओं और म्यूनिख में कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया से चर्चा करेंगे। इंवेस्ट एमपी इंटरैक्टिव सेशन में शामिल होंगे। इसमें लगभग 80 प्रतिनिधियों से मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा होगी। डॉ. यादव इन्टरैक्टिव सेशन के बाद उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मीटिंग में भी निवेश संबंधी चर्चा करेंगे।