गाजीपुर। बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लखनऊ कोर्ट से भगोड़ा घोषित होने के बाद आज लखनऊ पुलिस ने गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद स्थित विधायक अब्बास अंसारी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया। कोर्ट द्वारा अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित करने का नोटिस लखनऊ पुलिस की टीम ने मुनादी करवा कर उनके घर पर चस्पा किया।

बता दें, लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 27 जुलाई, 10 अगस्त और 25 अगस्त का समय पुलिस को अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए दिया था, लेकिन तीनों बार पुलिस अब्बास अंसारी को कोर्ट में पेश नहीं कर पाई। इस पर लखनऊ पुलिस ने अब्बास को भगोड़ा घोषित करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी।
पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने अब्बास को भगोड़ा घोषित कर दिया। साथ ही अब्बास अंसारी के खिलाफ कुर्की का आदेश भी जारी कर दिया। कोर्ट ने अब्बास की हाजिरी के लिए अगली तारीख 26 सितंबर निर्धारित की है। अब्बास अंसारी की तालश में लखनऊ कमिश्नरेट ने 84 पुलिसकर्मियों समेत कुल आठ टीमें लगाई हैं।
स्पेशल मजिस्ट्रेट ने विधायक अब्बास अंसारी को फरार घोषित करने के साथ ही भारतीय दंड़ संहित की धारा 82 के तहत एक्शन लेने का आदेश दिया था। वहीं विधायक अब्बास अंसारी ने शस्त्र लाइसेंस में फर्जीवाड़ा मामले में अग्रिम जमानत के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में शरण ली है। फिलहाल हाई कोर्ट की पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।