झारखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने होमगार्ड के कुल 1614 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। इसके लिए गृह रक्षा वाहिनी की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। खास बात यह है कि इन पदों के लिए सिर्फ 7वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत
होमगार्ड भर्ती के लिए 15 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार झारखंड पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट jhpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
ग्रामीण और शहरी स्तर पर पदों का विवरण
भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर होमगार्डों की नियुक्ति की जाएगी:
ग्रामीण क्षेत्र: कुल 1276 पद
पुरुष: 641 पद
महिला: 635 पद
शहरी क्षेत्र: कुल 338 पद
पुरुष: 169 पद
महिला: 169 पद
महिला-पुरुष दोनों के लिए सुनहरा अवसर
भर्ती प्रक्रिया में महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए पद आरक्षण सुनिश्चित किया गया है। यह भर्ती युवाओं को सुरक्षा बलों से जुड़ने और सेवा का अवसर देने के साथ-साथ राज्य में रोजगार के नए द्वार भी खोलेगी।