आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को आजमगढ़ में सपा कार्यालय का उद्घाटन किया और अपने लिए बने घर का गृह प्रवेश किया। अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय का नाम पीडीए भवन रखा है। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यालय और इस जगह का नाम पीडीए भवन रखा जाए। पीडीए की एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी।
सपा प्रमुख ने कहा कि इंडिया गठबंधन की ताकत, पीडीए ने हमें उत्तर प्रदेश में नंबर एक पर पहुंचा दिया। जो लोकसभा जीतता है.. वहीं विधानसभा जीतता है। सपा अगर 10 हजार वोट एक विधानसभा में बढ़ा लेगी तो सोचिए कितनी सीटें जीतेगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा मुस्लिम और आदिवासी असुरक्षित हैं। हमारी सरकार जो यूपी में वो गर्व कर रहे हैं कि विदेश में नौकरी दिला रहे हैं। सुरक्षा का इंतजाम यहां नहीं कर पा रही है।
बीजेपी का नाम लिए उन्होंने कहा कि जो लोग घबराए हैं उनकी भाषा बदल गई है। सपा नेता ने दावा किया कि यूपी में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है। आंकड़ों को देखने से सच्चाई पता चलती है।इटावा कांड का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सावधान रहना समाज में इनके लोग ऐसे बैठे हैं जो हमें अपमानित करते हैं.. हाल में जो हुआ.. वो सोच नहीं सकते। जो विकसित भारत का सपना दिखाते हैं, उनके लोग हमारे पीडीए परिवार के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।
अखिलेश यादव ने यूपी में कई प्राइमरी स्कूलों का अन्य स्कूलों में विलय को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग प्राइमरी स्कूल बंद कर रहे हैं.. ये स्कूल अभी पांच हजार हैं.. फिर पांच हजार बंद करेंगे। गरीबों से शिक्षा छीनना चाहते हैं। स्कूल चार किलोमीटर दूर है तो कितना गरीब अपनी बेटियों को स्कूल भेज पाएंगे। पांच हजार वो गांव चिन्हित किए हैं. जिन बूथों पर बीजेपी हारी है। बूथ 1500 से 1200 कर रहे हैं.. ये सोची समझी रणनीति है और साजिश है।
सपा मुखिया ने कहा कि ये बिजली बेचने की साजिश कर रहे हैं.. बहुत महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है.. संस्थाएं नहीं चल पा रही हैं।घर परिवार में कोई बचा नहीं जिसकी नोटिस ना आ गया हो.. हमने कहा था सरकार बनी तो 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे। माताओं बहनों को तीन हजार महीना देकर सम्मानित करने का काम करेंगे।