मुंबई। कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह जूझ रहे महाराष्ट्र के लोगों को उद्धव सरकार ने बड़ी राहत दी है। महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के सभी वयस्कों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है।
महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि सभी को कोरोना वैक्सीन फ्री में दी जाए।
बता दें कि महाराष्ट्र से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने राज्य के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का ऐलान कर चुकी है।
इस बारे में सीएम योगी ने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि एक मई से प्रारंभ हो रहे इस वृहद टीकाकरण अभियान के संबंध में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। 50-50 लाख डोज का ऑर्डर दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को भेज दिया गया है।